Sidhu Moose Wala New Song 410: Singer sidhu मूसे वाला की मृत्यु को 2 साल हो चुके है अब तक उनके 6 गाने release हो चुके है अब उनका सातवां गाना रिलीज़ किया गया है
Sidhu Moose Wala New Song 410
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद का उनका सातवां गाना उनके दोस्त माल्टन के Youtube account से रिलीज़ किया गया है इस गाने ने market में आते ही धूम मचा दी है गाने में सिद्धू की भी छवि दिखाई दे रही है
पहले भी हिट रही है सिद्धू-माल्टन की जोड़ी
सनी माल्टन की बात की जाए तो सिद्धू मूसे वाला के साथ उन्होंने लेवल्स , नेवर फोल्ड, ‘जस्ट लिसन’ जैसे गानों में काम किया है। इस बार वह सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘410’ लेकर आये है इस गाने के आते ही वह fans के बीच फिर से ताजा हो गए है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 29 मई 2022 को सिद्धू मुसेवाला की हत्या कर दी गई थी उनकी मृत्यु के बाद उनका यह 7 वा गाना है वीडियो का नाम 410 है जब तक यह article लिखा गया था तब तक इस गाने को 50 lakh views और 6.7 lakh likes मिल गए थे कैप्शन में लिखा है, “सिर्फ और सिर्फ हमारे भाई, सिद्धू मूसेवाला को धन्यवाद।”