IPhone से कुछ नहीं होगा, लेकिन यह कैमरा सेटिंग कमाल कर देगी

IPhone Camera setting: आप Iphone के शौक़ीन है और बेहतरीन फोटो और वीडियो अपने फ़ोन से क्लिक करना चाहते है तो आज हम आपको एक बहुत बढ़िया ट्रिक बताने जा रहे है जिसके जरिये आप फोटो और वीडियो एडिट कर सकेंगे तो आइये जानते है उस सेटिंग के बारे में जिसके द्वारा आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है

IPhone Camera Satting

आजकल सभी लोग Iphone खरीदना पसंद करते है लेकिन इसके पीछे एक ख़ास वजह है उसका कैमरा Iphone से भी बढ़िया फोटो क्लिक नहीं होती लेकिन यह कैमेरे की वजह से नही बल्कि टेक्निक से वीडियो एडिटिंग अच्छी हो सकती है

आईफोन में फोटो ऐसे करें एडिट

IPhone Camera satting: फोन से तो हम फोटो खींच लेते हैं, पर फिर भी फोटो में वो बात नहीं होती है। ऐसे में हमें लगता है कि हमने इतने पैसे देकर आईफोन खरीदा, फिर भी फोटो अच्छी नहीं आई। यहां हम आपको एक चालू सेटिंग के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी फोटो DSLR कैमरा की तरह दिखेगी।

सबसे पहले फोटो खींचें, फिर गैलरी में जाएं और एडिट का ऑप्शन चुनें। अब ‘एडजस्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

एडजस्ट क्लिक करने के बाद, ‘एक्सपोजर’ को 100 करें, ‘Briliance’ पर क्लिक करें और उसे -40 करें, ‘हाइलाइट्स’ को -60 करें, ‘शैडो’ को 30 करें, ‘कॉन्ट्रास्ट’ को -60 तक ले जाएं, ‘ब्राइटनेस’ को 10 बढ़ाएं, ‘ब्लैक पॉइंट’ को 10 पर ले जाएं।

उसके बाद, ‘सैचुरेशन’ को 7-10 के बीच में बढ़ाएं। फिर ‘वाइब्रेंसी’ पर जाएं और उसे 20 करें, ‘Warmth’ पर जाएं और उसे 10 करें, ‘शार्पनेस’ को 10 तक ले जाएं।

अब, ‘डेफिनेशन’ का ऑप्शन भी मिलेगा, उसको भी 10 तक ले जाएं। इसके बाद फोटो के हिसाब से ‘एक्सपोजर’ को एडजस्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *