मिलिए एक शानदार अभिनेता से जिनकी शरुवात हिट फिल्म से रही और 40 फिल्मे फ्लॉप के साथ नेटवर्थ एक करोड़

Meet actor Aftab Shivdasani, who had a superhit debut but faced 40 flop films afterward. : फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्मों से की, लेकिन फिर उनके करियर में कुछ मुश्किल पल आए और उन्हें कई फ्लॉप फिल्में भी मिलीं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जो ‘हंगामा’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत तो सफल तरीके से की, लेकिन फिर अनेक फ्लॉप फिल्मों की वजह से उन्हें फिल्मों में बहुत कम काम मिलता है। लेकिन फिर भी इस एक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति है।

Meet actor Aftab Shivdasani

आफताब शिवदासानी का जन्म जून 1978 में मुंबई में हुआ था। उनका करियर नौ साल की उम्र में ही शुरू हुआ था, जब वे बचपन में ‘मिस्टर इंडिया’ नामक फिल्म में अपनी पहचान बना रहे थे। उन्होंने इस फिल्म में एक बच्चे के किरदार में अनिल कपूर के साथ काम किया था।

आफ़ताब शिवदासानी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ में उनके बचपन का किरदार भी निभाया है तब वह केवल 19 साल के थे इसके तुरंत बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया फिर इसके बाद उनके हिस्से में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त जिसमे उन्हें लीड role में उर्मिला के अपोजिट sign किया गया यह फिल्म ब्लॉकबस्टर सुपरहिट रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *