Honor 100 Pro Launch Date in India : ड्यूल फ्रंट कैमरा और 12GB रैम वाला फ़ोन

Honor 100 Pro Launch Date in India : हॉनर एक बहुत बेहतरीन फ़ोन के साथ भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है उसका नाम Honor 100 Pro है कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8वीं पीढ़ी का प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी होगी, जो 100W के तेज़ चार्जर के साथ आएगी। भारत में इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये होगी।

Honor 100 Pro

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी हॉनर ने अपना Honor 100 Smart स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है हॉनर 100 Pro में फ्रंट ड्यूल कैमरा सेटअप और 12GB रैम दी गयी है आज हम इस लेख के माध्यम से Honor 100 Pro Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी आपको बताएँगे

Honor 100 Pro Launch Date in India

जबकि इस फ़ोन को कम्पनी ने अपने मुख्य बाजार चीन में लांच कर दिया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में मई 2024 तक लांच होगा.

Honor 100 Pro Specification

इस फोन में android version 13 के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ 3.2 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर होगा। इसमें चार रंगों का विकल्प होगा – काला, सिल्वर, नीला और बैंगनी। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 12 जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा, 5जी कनेक्टिविटी और अन्य कई फीचर्स होंगे।

CategorySpecification
GeneralThickness: 8.2 mm
Weight: 195 g
Display6.78 inch OLED Screen
Resolution: 1224 x 2700 pixels
Pixel Density: 437 ppi
HDR, 2600 nits (peak)
Refresh Rate: 120 Hz
Touch Sampling Rate: 480 Hz
Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 50 MP + 32 MP + 12 MP with OIS
Front Camera: 50 MP + 2 MP Dual
Video Recording: 4K at 30 fps
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
Octa Core Processor (3.2 GHz)
RAM: 12 GB
Inbuilt Memory: 256 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi, NFC
USB-C: v2.0
BatteryCapacity: 5000 mAh
Fast Charging: 100W
Wireless Charging: 66W
Reverse Charging: 5W

Honor 100 Pro Display

Honor 100 Pro में 1224 x 2700px रेजोल्यूशन और 437ppi का पिक्सेल डेंसिटी दिया गया है इसके अलावा इसमें 6.78 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जायेगा इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले दिया गया है इसमें अधिकतम 2600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा

Honor 100 Pro Battery & Charger

Honor के फ़ोन में USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जिससे यह फ़ोन मात्र 26 minute में पूरा charge हो जायेगा और साथ ही इसमें 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जायेगा

Honor 100 Pro Camera

Honor 100 Pro

Honor 100 Pro के रियर में 50 MP + 32 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसके अलावा इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स होंगे। और आप इसमें फ्रंट कैमरे में 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा भी देख सकेंगे और 4K @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Honor 100 Pro RAM & Storage

इस हॉनर फोन में तेजी से काम करने और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। इसमें memory card स्लॉट नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *