Tata Safari News In Hindi: टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी गाड़ी वाली स्ट्रेटिजी को सफल बनाया है। अब यह कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी है। अपनी इस क्षेत्र की मजबूती के लिए, टाटा ने अगले पांच सालों में 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पैसेंजर और व्यावसायिक दोनों सेगमेंट में लॉन्च करने की योजना बनाई है। 2024 की प्रोडक्ट स्कीम में पहले ही पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं, और जल्द ही एक नई गाड़ी टाटा कर्व इलेक्ट्रिक भी आएगी। इस योजना के तहत, टाटा हैरियर और सफारी इलेक्ट्रिक भी प्रस्तुत किए जाएंगे
Tata Safari News In Hindi: टाटा सफारी ईवी
टाटा सफारी ईवी, जो अभी टेस्टिंग स्टेज में है, को हाल ही में एक कैमरे में दिखाया गया था, जिसमें यह गाड़ी भारी कवर के साथ थी। इससे पहले, पंच ईवी और हैरियर ईवी लॉन्च किए गए हैं, और अब टाटा का नया Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरी ईवी गाड़ी लॉन्च होगी। इस 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन बहुत हद तक ICE-सफारी जैसा होगा, लेकिन वाहन में कुछ ईवी-विशेष कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसमें क्लोज्ड ग्रिल, अलग-अलग डिज़ाइन के अलॉय व्हील और EV बैज जैसी चीजें शामिल होंगी।
Tata Safari News In Hindi: टाटा सफारी ईवी इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक SUV का इंटीरियर नियमित सफारी से काफी मिलेगा। यह गाड़ी में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा जिसमें ‘टाटा लोगो’ का इल्यूमिनेटेड वर्शन होगा। और डैशबोर्ड का डिज़ाइन भी बहुत मिलेगा।