Crew Movie Review: बॉलीवुड फिल्मो में पहले बहुत सालो तक हीरो ही मुख्य भूमिका में दिखाई देते थे, और हीरोइन साइड रोल में नजर आती थी लेकिन अब समय के साथ फिल्मो का स्वरुप भी बदल गया है कहानी अब सिर्फ हीरो के लिए नहीं लिखी जाती हीरोइने भी अपनी जगह हिन्दी फिल्मो में बना रही है
बॉलीवुड की पिछली फिल्मो से अलग है ‘Crew’ (क्रू), जिसमें कृति सैनॉन, तब्बू और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सहेलियों की नोक-झोंक और यारी की कहानी है
Crew Movie Review
कॉमेडी फिल्म जो तीन लड़कियों की कहानी है जिसमे चोरी करते हुए कॉमेडी को भरपूर मात्रा में दिखाया गया है लड़कियाँ रसोई से आगे बढ़ते हुए खजाने की तलाश में निकलती है ये फिल्म हलकी फुल्की कॉमेडी पर आधारित है इसकी फिल्म की खास बात यह है कि यह न तो फेमिनिज्म का झंडा गाड़ती है, और न ही औरतों को रोते हुए दिखाती है, बल्कि यह जिंदगी के छोटे-छोटे थप्पड़ों को हंसी-मजाक में बदल देती है।
कॉमेडी फिल्म ‘Crew’ में गीता (तबू), जैस्मिन (कृति सैनॉन), और गीता (करीना कपूर खान) तीनों किरदार कोहिनूर एयरलाइंस की अजीब दुनिया दिखाई गई है । यह एयरलाइन बेवजह पैसे खर्च करती है,और पूरी तरह से दिवालिया हो चुके विजय वालिया (स्वस्वत चटर्जी) द्वारा चलाई जाती है
Crew रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित लोगो के संघर्ष का एक कॉमेडी भरा सफर है जिसे बहुत मजेदार तरीके से दिखाया गया है तो अगर आप भी गीता, जैस्मिन और डिंपल की इस मजेदार सफर को देखना चाहते है तो जल्दी जाइये नजदीकी सिनेमा घर में